
Amarnath Yatra 2022 : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार (आज) की सुबह जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है. रवाना होने से पहले यात्रियों ने बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाए. पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्री निवास भवन जम्मू से झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी के मुताबिक करीब तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु आज तड़के कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए. यह यात्रा कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल हो रही है.
बता दें कि यात्रा से पहले लश्कर ने धमकी दी है. यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.


जानकारी के मुताबिक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग लगाए गए हैं. चप्प-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.




अमरनाथ यात्रा की शुरुआत इस बार 30 जून यानी कल से हो रही है. इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक रहेगी. श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : UDAIPUR MURDER CASE : आरोपियों के साथ कन्हैयालाल का समझौता कराने वाला ASI सस्पेंड