
Deoghar : बसंत पंचमी और शिवरात्रि पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी अश्विनी सिन्हा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रूट लाइन व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बताया कि बसंत पंचमी और शिवरात्रि के दौरान बाबा मंदिर में वीआइपी पूजा नहीं होगी. हालांकि, इस दौरान शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था जारी रहेगी.
डीसी ने यह भी कहा कि फिलहाल बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की व्यवस्था है. स्पर्श पूजा को कब तक जारी रखा जाता है इस पर भी निर्णय लिया जाना है. इस मौके पर एसपी ने कहा कि बसंत पंचमी और शिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.