
Ranchi: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रांची महिला महाविद्यालय के एनएसएस की इकाई-2 और इकाई-3 ने की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की असिस्टेंट डायरेक्टर जूली नीता सोके उपस्थित थी. उन्होंने एड्स से संबंधित कई अहम जानकारियां दीं जिसमें एड्स के संक्रमण एवं रोकथाम के बारे में बताया. इस मौके पर एनएसएस की इकाई दो की प्रोग्राम अफसर डॉ भारती, इकाई तीन की प्रोग्राम ऑफिसर हर्षिता सिन्हा एवं बहुत सारी छात्राएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के लिए जमीन ढूंढ रही सरकार