
Ranchi : आज (11 दिसंबर) अस्पताल जाने से परहेज करें, राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है. कार्य बहिष्कार शाम बजे तक जारी रहेगा.
इस दौरान ओपीडी, रूटीन सर्जरी, जांच आदि प्रभावित रहेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवा व कोविड-19 के कार्य को इससे अलग रखा गया है. माना जा रहा है कि राज्य के करीब 13,000 डॉक्टर बहिष्कार में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : बेल्जियम में बना था रांची के सबसे बड़े गिरजाघर का नक्शा
राष्ट्रीय आइएमए का है फैसला
राज्य के डॉक्टर राष्ट्रीय आइएमए के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. ये मिक्सोपैथी का विरोध कर रहे हैं. यानि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध.
राज्य के डॉक्टरों का कहना है कि मिक्सोपैथी समाज के लिए घातक साबित होगा. मरीजों के लिए यह जानलेवा हो सकता है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले मरीज फसेंगे. यह विरोध समाज हित में है. इसपर केंद्र व राज्य सरकार को फैसला लेना चाहिए.
इमरजेंसी सेवा का सहारा
आज दिनभर चिकित्सकीय परामर्श के लिए मरीजों को इमरजेंसी सेवा का सहारा लेना होगा. ओपीडी सेवा नहीं दी जाएगी. इससे रिम्स समेत राज्य सभी पांच बड़े मेडिकल कॉलेजों के कामकाज भी प्रभावित होंगे.
इसे भी पढ़ें : लालू की जमानत पर सुनवाई आज, निकल सकते हैं जेल से बाहर