
Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में डाला टेंपो अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा और पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार त्रिभुल महतो गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि ऑटो चालक को खरोच तक नहीं आई है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. त्रिभुल को चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई है.
सूचना पाकर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि त्रिभुल वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करता है. गुरुवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरह डाला टेंपो में सामान लेकर उड़ीसा के जामदा गया हुआ था. शाम को लौटने के क्रम में सीतारामपुर डैम के पास अचानक एक बाइक सवार सड़क के बीच में आ गई जिसे बचाने के क्रम में टेंपो चालक नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सहित सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया. इस घटना में त्रिभुल महतो के ऊपर ही टेंपो पलटने से उसके सर और मुंह में गंभीर चोट लगी है. वहीं चालक सकुशल बच निकला.
ये भी पढ़े : Tata Motors में 22 मई यानी संडे को भी होगा काम, 24 को रहेगी छुट्टी,ये है वजह

