
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 के पास शुक्रवार देर रात एक तेज़ रफ्तार ऑटो ने सड़क पार कर रहे स्कूटी को को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो स्कूटी को घसीटता हुआ काफी दूर जाकर रुका. इस घटना में स्कूटी सवार दो लोगों को चोट आई है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां दोनो को स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौका पाकर ऑटो चालक ऑटो के छोड़कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो तेज़ रफ्तार में चेपापुल की ओर से मानगो की ओर जा रहा था जबकि स्कूटी सवार सड़क पार कर जवाहर नगर रोड नंबर 15 की ओर जा रहे थे. तभी ऑटो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.