
Patna: राजधानी से सटे नौबतपुर में देर रात अपराधियों ने एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. वही बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक मलाहीखंदा निवासी गुड्डू कुमार है. मृतक गुड्डू कुमार ऑटो चालक देर रात अपने ऑटो में ही सोए हुए था.

इसी दौरान अपराधियों ने ऑटो में ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. बताया जाता है कि गुड्डू शादीशुदा था. इसके बावजूद वो अपने ऑटो में ही सोता था. वारदात की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने के पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आने से धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन पर महिला हुई घायल