
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से एक ऑटो टकरा गई. इस घटना में ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायलों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू का रहने वाला अमन कुमार शर्मा और एक अन्य शामिल है. अमन फूड प्रोडक्ट के सप्लाई का काम करता है. घटना की जानकारी देते हुए अमन ने बताया कि वह चौका की ओर सामान की सप्लाई करने गया था. वापसी के दौरान कांड्रा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से उनकी ऑटो टकरा गई जिससे वे घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में आवारा कुत्ते का आतंक, नौ लोगों को काटा, नगर निगम से शिकायत के बावजूद नहीं उठाया गया कदम
