
Aurangabad : शुक्रवार की रात तेली मोहल्ला में छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गई. जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. आग पर काबू पाने पहुंचे सात पुलिसकर्मी भी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार पुरानी जीटी रोड स्थित मर्फी रेडियो वाली गली में अनिल गोस्वामी नामक शख्स के घर में छठ पूजा का आयोजन हो रहा था. उनके घर में महिलाएं छठ पर्व के लिए प्रसाद बना रही थीं. प्रसाद बनाने के दौरान गैस की पाइप लीकेज होने से रिसाव होने लगा. धीरे-धीरे गैस का रिसाव सिलेंडर तक पहुंच गया, जिससे ब्लास्ट हो गया. इस दौरान 30 से ज्यादा महिला-पुरुष आग की चपेट में आने से झुलस गए. इस दौरान आग पर काबू पाने पहुंचे पुलिसकर्मी भी उसकी चपेट में आ गए. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Fuel कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 4 डे वर्किंग की दी सौगात, 3 दिन की छुट्टी का किया ऐलान