
Siwan: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव में सोमवार की देर रात डकैती के दौरान विरोध करने पर डकैतों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमे आधा दर्जन लोग लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पूरी घटना पकड़ी पंचायत के मेरही गांव की है. जहां दिनेश सिंह के घर डकैती करने आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दिनेश सिंह पूरी तरह घायल है. उनके साथ साथ मनोज सिंह, मिथुन सिंह, पंकज सिंह, शम्भूनाथ सिंह, अभिजीत सिंह घायल हो गए हैं.
गृहस्वामी की पुत्री रंजना देवी ने बताया कि देर रात 10 से 12 की संख्या में हथियार बन्द अपराधी आए और घर में घुसने लगे विरोध करने पर दिनेश सिंह को लाठी व बंदूक से मारकर घायल कर दिया. पीड़ित व्यक्ति ने जब शोर करना शुरू किया तो अपराधियों ने पैर में गोली मार दी. शोरगुल सुन जब गांव के लोग बचाव करने पहुचे तो अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया. प्रथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को सीवान रेफर किया गया. घटना में दिनेश सिंह अधिक घायल हुए हैं. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया.


घटना के बाद स्थानीय थाने के साथ साथ दरौंदा थाना, पचरुखी थाने की पुलिस मौके पर पहुची. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही डीएसपी जितेंद्र पांडेय घटनास्थल पहुचे पूरी घटना की जनकारी ली.




इसे भी पढ़ें: गांव की सरकार: तीसरे चरण में धनबाद के तीन प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 21.6 % मतदान