
Ranchi : रिम्स के ईएनटी वार्ड में भर्ती एक युवती के साथ बाथरूम में दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रिम्स में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे लैब टेक्नीशियन फरिउल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल बरियातू थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही है. युवती डा. सीके बिरूआ के वार्ड में भर्ती है. आपको बता दें कि युवती वार्ड में अकेली थी. आरोपित ने उसे बुलाया. बाथरूम में खींच ले गया और दरवाजा बंद कर दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना बुधवार की रात नौ बजे की है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस ने अवैध बालू लदे 11 ट्रक जब्त किये
युवती के शोर मचाने पर उसके साथ रह रही उसकी बहन-बहनोई बाथरूम की ओर दौड़े तो आरोपित भाग निकला. उसके बाद युवती को वार्ड में ले जाया गया. उसकी बहन जैप-10 में पोस्टेड है. बरियातू थाना के रिम्स इंचार्ज मारूत नंदन के अनुसार कुछ दिन पहले भी आरोपित ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. जब युवती इलाज के लिए रिम्स आई थी तब भी आरोपित ने उसके साथ छेड़खानी की थी.


इसे भी पढ़ें :तेजप्रताप ने जगदानंद पर फिर बोला हमला, कहा-डरपोक हैं जगदानंद… हैसियत है तो मुझ पर करें कार्रवाई

