
Dhanbad: कुमारधुबी में 17 वर्ष की नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना छह मार्च सुबह सात बजे की है. शिकायत में कहा है कि पड़ोसी रौनक, अयन और अमन जबरन घर में घुस गये और बलपूर्वक दुष्कर्म का प्रयास किया.
विरोध करने पर मां, भाई और बड़ी बहन को रॉड से मारकर घायल कर दिया. तीनों के परिजनों ने भी लफंगो का साथ दिया और पीड़िता के परिजनों से मारपीट की. सभी घायलों धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.



इसे भी पढ़ेंः झारखंड में बीते तीन साल में पोक्सो के मामले 70 फीसदी बढ़े, साल 2019 में 654 मामले हुए दर्ज


