
Ranchi : लापुंग प्रखंड के ककरिया में स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की छत के ऊपर का दरवाजा को तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया. हालांकि चोरों को चोरी करने में सफलता नहीं मिली. मामले की सूचना मिलते ही लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार दलबल पहुंच कर छानबीन करने में जुटे हैं. वहीं घटना के संबंध में बैंककर्मियों को तब पता चला, जब सोमवार को 10:00 बजे बैंक खोलने पहुंचे. बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक के ऊपर छत का दरवाजा टूटा हुआ है जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं जांच के दौरान देखा गया कि चोर बैंक के पीछे की ओर से पेड़ के सहारे दो मंजिला छत पर चढ़े और ऊपर के दरवाजे को तोड़ दिया. जिसके बाद नीचे घुस कर बैंक के अंदर के दरवाजा को भी तोड़ा. शुरुआती जांच में बैंक का सीसीटीवी कैमरा बंद मिला जिस कारण चोरों का पहचान नहीं हो पायी. इस मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें – सेंट्रल यूनिवर्सिटी : एक जमीन पर तीन-तीन दावेदार,वंशावली भी कई