
Jamshedpur : पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर की एक महिला के घर में छत के रास्ते घुसकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने सुमन रजक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. उसपर दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर महिला को जान मारने की धमकी देने और रुपये-जेवरात की चोरी करने का भी आरोप है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसके घर में छत से होकर घुसा था. इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे नकद के साथ जेवरातों की चोरी कर ली और फरार हो गया. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है. पुलिस आरोपी सुमन रजक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

सिदगोड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में दो को लिया रिमांड पर
सिदगोड़ा पुलिस ने क्षेत्र में चोरी के एक मामले के दो आरोपियों को एक दिन का रिमांड पर लिया है. इनमें अंकित सिंह और कृष्णा लोहार शामिल है. पुलिस ने हाल ही में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
इसे भी पढ़ें- तहखाने में अफसर ने छिपा रखा था 2 लाख करोड़ कैश और 13 टन सोना, Jack Ma को भी पीछे छोड़ा