
Ranchi: आम लोगों के बाद साइबर ठगों ने अब जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. साइबर बदमाशों ने लोहरदगा एसपी आर.रामकुमार के नाम पर ठगी का प्रयास किया है. सोशल मीडिया के अलावे मोबाइल नंबर 8829804227, 9414641110 से ऑनलाइन ट्राजेक्शन के माध्यम से पैसे की मांग कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, एसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के किसी भी मैसेज का रिप्लाई न करें और इसकी जानकारी नजदीकी थाना अथवा डायल 100 पर पुलिस को दे. साइबर ठग सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप, फेसबूक और ट्वीटर पर भी लोगों को निशाना बना रहे है.
इसे भी पढ़ें: फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखण्ड को मिला बेस्ट परफॉर्मर का खिताब