
Ranchi: देवघर डीसी कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लेकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले इन दिनों बढ़ रहे है. अक्सर इससे संबंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं. ऐसे में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहे. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आमजन के नाम एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि जिले में कुछ असामाजिक तत्वों व ठगों द्वारा उपायुक्त कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही इसे फोन व मैसेज कर प्रसारित कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग रहे हैं. ऐसे में आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि ऐसे कोई मैसेज या फोन कॉल आने पर इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाने या उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं. हाल के दिनों में इस तरह की शिकायत मिलने के बाद डीसी ने लोगों को जागरुक रहने के लिये सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें: फेरबदल: देश के तीन हाईकोर्ट के जजों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली नियुक्ति