
Fazilka: पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी कुछ लोगों ने हमला किया. शिअद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और फायरिंग हुई. हमले में शिअद की एक और कांग्रेस नेताओं के काफिले की दो गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है. इस घटना से जलालाबाद व आसपास के इलाके में तनाव है.
यह घटना नगर परिषद चुनाव में नामांकन के दौरान की है. सुखबीर नामांकन दाखिल कराने एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. घटना के बाद नामांकन का कार्य रोक दिया गया था, जिसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. सुखबीर बादल अदालत परिसर में ही हैं. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है.
बताया जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने के क्रम में अकाली व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इसी दौरान किसी ने सुखबीर बादल पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता उलझ पड़े. फायरिंग भी हुई. कुछ घायल भी हुए हैं. दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ हमले का आरोप लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसएसपी हरजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया है.

