
Jamshedpur : जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना दस दिसंबर की शाम करीब सवा पांच बजे की है. हालांकि इसे लेकर शुक्रवार को थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के शिकायतकर्ता पंजाब नेशनल बैंक के जुगसलाई शाखा के ब्रांच मैनेजर एलएन सामद हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Slide content
Slide content
पहले भी घटी है इस तरह की घटनाएं
इस तरह का मामला शहर में पहले भी सामने आ चुका है. कई बार एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त कर रुपये निकालने की कोशिश भी हो चुकी है. इसकी बड़ी वजह शहर के अधिकांश एटीएम सेंटर में गार्ड की तैनाती नहीं करना है. इस मामले में भी माना जा रहा है कि यदि एटीएम सेंटर में गार्ड तैनात रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती और एटीएम मशीन में छेड़छाड़ होता भी तो, बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी जल्द मिल जाती.
इसे भी पढ़ें- परसूडीह में खाना बनाते समय जली महिला की इलाज के दौरान मौत