
Ranchi: विधानसभा मॉनसून सत्र के चलते रविवार को भी सचिवालय के कई विभाग खुले रहे. सोमवार-मंगलवार को विधानसभा में जिन विभागों के प्रश्न विधायकों द्वारा पूछे जाने हैं, उनके उत्तर तैयार किये गये.
इसे भी पढ़ें :Jharkhand : राज्य कुश्ती संघ की 22वीं AGM की बैठक, बबलू को मिला सर्वश्रेष्ठ कोच का सम्मान
कार्मिक विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग की कुछ प्रशाखाओं में रविवार को भी काम हुआ. यह स्थिति नेपाल हाउस सचिवालय के भी कई विभागों में देखी गयी. कई ऐसे लंबित सवालों के जवाब जिलों से भी मंगाये गये. दिनभर वरीय पदाधिकारी प्रश्नों के जवाब तैयार करने में लगे रहे.


मॉनसून सत्र की शुरूआत तीन सिंतबर को हुई थी, इसके बाद शनिवार-रविवार अवकाश रहा. अब सोमवार से विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी. इसमें जनता के सवालों के साथ-साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गंभीर मसलों पर हो हंगामा भी संभव है. विधि व्यवस्था सहित अन्य मसलों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा.




इसे भी पढ़ें :जैक में सम्मान समारोह: 11 शिक्षकों को किया गया सम्मानित