
Palamu : पलामू जिले के हुसैनाबाद से संभावित कोरोना को ढूढ़ निकाला गया है. दोनों का जांच सेम्पल लेने के बाद हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बने आईसोलोशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

मालूम हो कि जिले के छत्तरपुर अनुमंडल के लठेया स्थित सुशीगंज गांव निवासी गहनु भुईया व उसकी पुत्री की मौत एक सप्ताह के दौरान सर्दी, खांसी औऱ बुखार से हो चुकी हैं. मृतक गहनु भुइयां का पुत्र प्रमोद भुईया व उसकी पत्नी सबिता देवी शनिवार को देवी धाम हैदरनगर आयी थी.
सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उन्हें ढूंढने निकला, तब पता चला था कि वो भाग गए. काफी खोज बीन के बाद उन्हें हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर गणेशपुरी से ढूढ़ा गया. शनिवार की रात प्रमोद अपने ससुराल अकली भुईया के घर आया था. मुहल्ला वासियों ने रविवार को इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी.
इसे भी पढ़ेंः #JantaCurfew के बीच कोरोना से भयभीत कामगार राजस्थान, गुजरात और यूपी से लौटे गिरिडीह, बगैर जांच के पहुंचे घर
सेम्पल जांच केंद्र भेजा गया
जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ,सीएचसी हुसैनाबाद के प्रभारी डॉ. एस के रवि , पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रमोद भुइयां और उसकी पत्नी सबिता देवी को स्वास्थ टीम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाकर प्राथमिक आइसोलेशन वार्ड में रखा और पलामू के सिविल सर्जन को दी.
सूचना मिलते ही पलामू सीएस डॉ. जॉनएफ कनेडी अपनी टीम के साथ हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. प्रमोद भुईया व उसकी पत्नी सबिता देवी का सेंपल लेकर जांच केंद्र में भेज दिया है.
इस संबंध में पलामू सीएस ने बताया कि स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. उन्होंने बताया कि प्रमोद भुइयां कुछ दिन पहले गोवा मजदूरी कर घर लौटा था. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की प्रमोद और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से पीड़ित है कि नहीं?
इसे भी पढ़ेंः मनरेगा मजदूरी 171 से बढ़ाकर 280 करने की दिशा में हेमंत सरकार, केंद्र से किया अनुरोध
सावधानी बरतने की जरूरत बतायी
उन्होंने आम लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि सतर्कता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है. फिलहाल दंपति हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आइसोलेशन वार्ड में हैं.
मौके पर मुख्य रूप से जिला स्वास्थ चिकित्सा पदाधिकारी एमपी सिंह, डीपीएम दीपक गुप्ता ,जिला लैब टेक्निशियन मोहम्मद माजिद ,मोहम्मद शमीम, प्रिंस कुमार ,शशिकांत ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ,राजमुनी देवी , अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः कुल्लू-मनाली से लौटे बीएड कॉलेज के 50 स्टूडेंट्स कोरोना की जांच कराने पहुंचे रिम्स, निगेटिव पाये गये