
Ramgarh: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों की खुशहाली की कामना की. मौके पर उन्होंने कहा कि आज जगत जननी माता छिन्नमस्तिका का दर्शन और पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हालांकि काफी लंबे अर्से से वैश्विक महामारी के दौर से हम सब गुजर रहे है. मां से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द वैश्विक महामारी पूर्णत समाप्त हो पूरे विश्व से और सब जन का कल्याण हो.
श्री चौबे के रजरप्पा पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मौके पर थाना प्रभारी विपिन कुमार के अलावे अवर निरीक्षक रघुराय कोटवार, संजय नायक, श्याम भगत, दुर्गा शंकर मंडल, शम्भू सिंह, फारेस्ट विभाग के डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज सहित कई जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:सोरेन परिवार ने झारखंड को किया कलंकित और शर्मसार, बदली कार्यपालिका की परिभाषाः बाबूलाल मरांडी

