
London : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी ने चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा को हरा कर विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया. महिला सिंगल्स में उन्होंने कारोलिना को 6-3, 6-7, 6-3 से मात दी. यह एश बार्टी का पहला विंबलडन खिताब है.
बार्टी ने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता जीती थी. इवोने गूलागोंग के 1980 में ऑल इंग्लैंड क्लब में खिताब जीतने के बाद वह यहां ट्रोफी हासिल करनेवाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला हैं. बार्टी ने कहा कि उन्हें गूलागोंग से काफी प्रेरणा मिली है. उन्होंने विम्बलडन में वैसी ही ड्रेस पहनी जैसी गूलागोंग ने 1971 में पहली बार टूर्नामेंट जीतने के दौरान पहनी थी.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेशः ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने 2 तिहाई सीटों पर जमाया कब्जा, PM मोदी ने दी बधाई