
Asansol : श्रम, विधि व न्याय मंत्री सह माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ चेयरमैन मलय घटक ने शनिवार को कथा हॉल में माइंस बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, डॉ स्वव्यसाची गुप्ता, जेपी सिंह, प्रदीप अधिकारी, बीसीसीएल के अरूप विश्वास, सहायक सीएमओएच देवाशीष जाना आदि शामिल थे.
प्रदेश में महामारी की आपदा से निपटने के लिये माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ को दायित्व दिलाने के लिये चेयरमैन घटक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे. साथ ही माइन्स बोर्ड ऑफ हेल्थ के साइन बोर्ड जिले के विभिन्न इलाकों में नष्ट हो चुके हैं उनको पुन: लगाया जायेगा. पूर्व वर्दवान, पश्चिम वर्दवान, वीरभूम, बांकुडा, पुरुलिया आदि जिलो में भी माइंस बोर्ड का बोर्ड लगाया जायेगा.
माईन्स बोर्ड ऑफ हेल्थ के जल परीक्षण की बेहतर तकनीक के उपयोग से जल प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है. आसनसोल रेलपार इलाके में माइन्स बोर्ड ऑफ हेल्थ की शाखा खोली जायेगी. इस शाखा में सप्ताह के दो दिन रविवार तथा सोमवार को कार्य होगा. साथ ही कर्मचारियो की डीए तथा बोनस की मंजूरी दी गयी.


इसे भी पढ़ें : देहव्यापार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, पुलिस पदाधिकारियों से मिल कर की शिकायत



