
Asansol : श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने वार्ड संख्या 13 के काखोया स्थित सायरपाड़ा ग्राम के करीब सौ भाजपा कार्यकत्ताओ को अपकार गार्डेन स्थित अपने आवासीय कार्यालय में तृणमूल का झंडा थमाकर योगदान दिलाया.
इसका नेतृत्व कर रहे समीर बोउरी ने बताया की मां, माटी और मानुष की सरकार लगातार गरीबों और पिछड़ी जाति के लिय कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ढाई साल से सड़ रही थी #CM_Canteen योजना की 8 गाड़ियां, #Election आया तो दिया सर्विसिंग का #order


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा का दामन छोड़ तृणमूल का दामन थामा है. हम सभी का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है.




तृणमूल में शामिल होने आये कुछ सदस्य में बबन बाउरी, जयंतो बाउरी, जितेन बाउरी, बबाई बाउरी, विशाल बाउरी, सुलेमान बाउरी, दीपा बाउरी, अमृत बाउरी आदि शामिल थे.
मौके पर एमएमआइसी अभिजित घटक, तृणमूल नेता शंकर चक्रबर्ती आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : #ODF Gumla का सच : इंजीनियर के फर्जी हस्ताक्षर से निकले 1.16 करोड़, इससे बनने थे 928 शौचालय