
Ranchi:झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन ही प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने विधानसभा मुख्य द्वार पर जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी की. भाजपा के विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी की. आदिवासी बेटी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सोनिया-राहुल माफी मांगो के नारे लगाए.
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि एक गरीब आदिवासी महिला का देश के सर्वोच्च पद पर बैठना कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आ रहा है. कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी देश के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को देश की मुख्यधारा से जुड़ते नहीं देख सकती. यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिला का मतलब सिर्फ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी है. किसी आदिवासी या दलित महिला को आगे बढ़ते काँग्रेस पार्टी नहीं देख सकती. उन्होंने कहा कि जबतक सोनिया गांधी अपने संसदीय दल के नेता के बयान पर देश से माफी नहीं मांगती तबतक हमलोग चुप बैठनेवाले नही हैं.