
Ranchi: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी पूजा सिंघल की ईडी रिमांड की अवधि आज पूरी हो रही है. ईडी की टीम ने पूजा सिंघल को 20 मई को तीसरी बार पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर लिया था. आज ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया जाएगा.
मालूम हो कि 6 मई को सुबह छह बजे से ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे. छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे. दरअसल, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था. उसी मामले में ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी. 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ रुपये पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास से बरामद हुए थे. उस समय ईडी ने पूजा सिंघल के आवास के अलवा उनके पति के रांची में स्थित अस्पताल में भी रेड डाली थी. जांच एजेंसी को सिर्फ पैसे ही बरामद नहीं हुए बल्कि कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे. इसके अलावा दोनों द्वारा कई फ्लैट में किए गए निवेश की बात भी सामने आई. करीब 150 करोड़ के निवेश के कागजात मिलने की बात कही गई थी.