
Patamda : पटमदा पुलिस ने बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे थाना क्षेत्र के पाथरडीह गांव से करीब 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस का अनुमान है कि शव कई दिन पुराना है. आशंका है कि खेरूआ नाला में पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है. ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में किसी ने भी शव को पहचानने से इनकार किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों पाथरडीह गांव में आयोजित मेला के दौरान शराब पीने के कारण संभवतः उसकी मौत हुई होगी. पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि मृतक की शर्ट की पॉकेट से 200 रुपये नगद बरामद हुआ है और हाथ में भूंजा और चना का पैकेट भी मिला है. वह लुंगी और शर्ट पहने हुए था. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
गोविंदपुर के डोमजुड़ी का रहनेवाला था मृतक
Ghatshila : एनएच-18 पर एक टेंपो से टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में नयाग्राम के पास घटना 8 फरवरी की देर शाम घटी. मरनेवाले की पहचान जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित डोमजुड़ी गांव के माखन राणा (40) के रूप में हुई है. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल माखन राणा को बहरागोड़ा सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि माखन राणा बाइक से पश्चिम बंगाल स्थित सासड़ा गांव स्थित अपनी ससुराल से अपने गांव जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा के तांतनगर में हाट पर वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल