
Vaishali : जिले के हाजीपुर से हथियारबंद अपराधियों ने 1 करोड़ की लूट की घटना को गुरुवार को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. इस दौरान शॉप में मौजूद दुकानदार समेत 3 लोगों को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया.
मामला हाजीपुर के महुआ इलाके का है जहां ज्वेलरी शॉप लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बना घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना मिलते ही वैशाली एसपी मनीष भी मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच में जुट गये.
इसे भी पढ़ें:मांडर उपचुनावः शिल्पी ने भरा पर्चा, मुख्यमंत्री हेमंत व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी थे मौजूद

