
Ranchi: लगभग एक वर्ष बंद रहने के बाद रांचीवासियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल एक्वा वर्ल्ड (रांची मछलीघर) 1 मार्च से खुलेगा. एक्वा की री-ओपनिंग की शुरुआत एक मार्च को सुबह 10 बजे एक्वा वर्ल्ड समूह की अध्यक्ष प्रभा शाहदेव गुब्बारे उड़ाकर करेंगी.
बच्चों को आई-कार्ड दिखाना होगा
मछलीघर आने वालों का गेट पर ही जोकर थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर नापेगा और डॉनल्ड डक टिकट चेक करेंगे.1 मार्च से 7 मार्च तक 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक्वा वर्ल्ड में एंट्री फ्री रहेगा. बच्चों को सिर्फ अपना स्कूल का आई-कार्ड दिखाना होगा.
एक्वा वर्ल्ड के प्रशासनिक निदेशक सत्यप्रकाश चंदेल ने बताया की सरकार के द्वारा जारी कोविद की सभी गाइडलाइन का अनुसरण किया जाएगा. बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बंपर सरकारी नौकरी : 2179 विभिन्न पोस्ट के लिए 16 मार्च से पहले करें एप्लाई
सभी झूलों का हर 2 घंटे में सैनिटाइजेशन किया जाएगा
एक्वावर्ल्ड मैं रेस्टोरेंट के एरिया को विशुद्ध रूप से गांव का रूप दे दिया गया है तो दूसरी ओर कोलंबस राइड, वीडियो गेम पार्लर, ड्रैगन ट्रेन,बनजी जंपिंग,स्कार्पियो जैसी चीजें बच्चों को आकर्षित करेंगे. एक्वा वर्ल्ड के सभी अधिकारी कर्मचारी मास्क लगा कर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने हुती विद्रोहियों के मिसाइल ड्रोन को बीच में रोककर नष्ट किया, रियाद था निशाना