
Apple vs Twitte : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एपल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एपल ने अपने एप स्टोर से ‘ट्विटर’ को हटाने की धमकी दी है. मस्क ने कहा कि एपल, ट्विटर को ब्लॉक करने के लिए हर तरह से दबाव डाल रहा है. यहां तक कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन भी देना बंद कर दिया है.

Apple has ‘threatened to withhold’ Twitter, claims Elon Musk
Read Story @ANI https://t.co/jvtBCbso2z#ELONMUSK #Twitter #Apple #elonmusktwitter pic.twitter.com/HhRuHsc8oT
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2022
कंटेंट मॉडरेशन के नाम पर एपल बना रहा Twitter पर दबाव
एलन मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कंटेंट मॉडरेशन की मांग पर एपल, ट्विटर पर दबाव डाल रहा है. एपल द्वारा की गई कार्रवाई आसामान्य नहीं है, क्योंकि बार-बार अन्य कंपनियों पर भी नियम थोपने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को हटा दिया है. पार्लर को एपल द्वारा 2021 में एप द्वारा अपनी सामग्री और कंटेंट मॉडरेशन को अपडेट करने के बाद बहाल किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Terrorist Attack In Somalia: सोमालिया में होटल पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 47 घायल