
New Delhi: कोरोना की तीसरी लहर जाने के बाद एक बार फिर मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन इससे बचाव के लिए लोग अब भी बूस्टर डोज लगवाने से कतरा रहे हैं. वहीं अगर कोरोना के मामलें की बात करें तो देश में कुल COVID-19 मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार के पार हो गई. कुल एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार 800 हो गए है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 16 जुलाई तक 7 करोड़ 95 लाख लोगों को कोविड के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन 5 करोड़ 25 लाख (66.1%) लोगों ने 30 अप्रैल तक बूस्टर डोज नहीं ली थी. ये सभी बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल थे. ये हाल किसी एक खास राज्य का नहीं है, बल्कि लोगों का बूस्टर डोज नहीं लेना पूरे देशभर की समस्या है. 30 मई तक देश के आधे जिलों में 80 फीसदी या इससे ज्यादा पात्र लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली थी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड गठन के बाद पहली बार प्लस-टू स्कूलों को मिलेगा प्राचार्य, प्रक्रिया शुरू


24 घंटे में सबसे अधिक मामले वाले पांच राज्य




भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप के पांच राज्यों में 726 मामलों के साथ केरल एक नंबर पर, इसके बाद महाराष्ट्र में 711 मामले, दिल्ली में 373 मामले, कर्नाटक में 197 मामले और हरियाणा में 161 मामले आए. 78.99% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. नए मामलों में 26.45% अकेले केरल से है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,636 हो गई है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी, दो महुआ शराब चुलाई भट्टियों को किया गया ध्वस्त