
Ranchi: 12 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाली महंगाई हटाओ रैली में हिस्सा लेने के लिए आलमगीर आलम ने कांग्रेस के सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखा है. उन्होंने यह पत्र पार्टी के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर लिखा है. पत्र के जरिये आलम ने बताया कि रैली को केंद्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे.

आलम ने बताया कि 12 दिसम्बर को यह रैली रामलीला मैदान सेक्टर-10 द्वारका नई दिल्ली में आयोजित होने वाली थी , जिसे केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण स्थान्तरित कर जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – जैक अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक सेक्रेटरी के पास होंगी वित्तीय शक्तियां