
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदीरी पंचायत अंतर्गत आजाद बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करते हुए वहां रखे गए रजिस्टर को आग लगा दी. घटना की जानकारी सेविका आफरीन को तब हुई जब वह सुबह केंद्र पहुंची. उन्होंने पाया की केंद्र में सामान बिखरा पड़ा है और रजिस्टर को जला दिया गया है. सेविका आफरीन बानो ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने केंद्र की ताला तोड़ दिया इसके बाद केंद्र में चार से पांच रजिस्टर रखा गया था उन्हें बाहर निकाल को जला दिया है. वहीं केंद्र की सामानों की तोड़फोड़ भी किए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने विभाग को सूचना भी दी है. हालांकि केंद्र में खाने पीने का कुछ सामान नहीं रहने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
