
Ramgarh: रामगढ़ कॉलेज में गर्ल्स छात्रावास और कॉलेज के पुराने भवन के निर्माण और रिपेयरिंग के लिए रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा किए गए शिलान्यास पट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. विधायक ममता देवी ने गुरुवार को ही रामगढ़ कॉलेज परिसर में पूरे तामझाम के साथ छात्रावास निर्माण और पुराने कॉलेज भवन के रिपेयरिंग कार्य का शिलान्यास किया था. लगभग दो करोड़ 48 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण और पुराने कॉलेज भवन का रिपेयरिंग किया जाना है. इस बाबत रामगढ़ कॉलेज की प्रचार्या ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में शिलान्यास के लिए लगी शिलापट को तोड़ दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि रामगढ़ कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है. इसके कारण भय का माहौल बना हुआ रहता है. शिलापट तोड़े जाने के बाद रामगढ में राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में जेएसपी फाउंडेशन की ओर से विद्यालय स्वास्थय जाँच शिविर का शुभारम्भ