
New Delhi : देश में जल्द ही कोरोना रोधी एक और वैक्सीन आने वाली है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि इस सप्ताह कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ की पहली खेप की प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी गई है. दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने बयान में कहा कि इस हफ्ते हमने नोवावैक्स की तरफ से तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन जिसे भारत में कोवोवैक्स नाम दिया गया है, उसकी पहली खेप बनाने की शुरुआत की है. इस संबंध में कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
इसे भी पढ़ें :पीएम हाउस में बैठक के बाद कितनी बदलेगी कश्मीर की तस्वीर !
A new milestone has been reached; this week we began our first batch of Covovax (a COVID-19 vaccine developed by @Novavax) at our facility, here in Pune. pic.twitter.com/FqoVTUa1nO
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) June 25, 2021






सीरम इंस्टीट्यूट इस साल सितंबर तक कोवोवैक्स को लॉन्च करने के लिए काम कर रहा है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के बीच इस वैक्सीन के लाइसेंस को लेकर करार हुआ था.
नोवावैक्स ने यह करार अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ एनवीएक्स-सीओ2373 के विकास और व्यावसायीकरण के लिए किया है. यह टीका भारत और कम तथा मध्यम आय वर्ग के देशों को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :आज ही के दिन मंगरा में हुई थी पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, 60 लोग समा गये थे काल के गाल में