
Ranchi: रांची के कोकर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या छह हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक जिस कोरोना मरीज की मौत हुई है वह कोकर का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि वह फौज से सेवानिवृत्त हुआ था.
जिस व्यक्ति की मौत हुई है फिलहाल वह रिम्स के न्यूरो आइसीयू में भर्ती था. बताया जा रहा है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह ब्रेन डेड था. जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गुरुवार को उसकी मौत हो गयी है. उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया था.
मेडिका से रिम्स लाया गया था
इससे पहले वह मेडिका में भर्ती था. वहां से उसे रिम्स रेफर किया गया था. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद रिम्स के न्यूरो वार्ड को सील किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कोकर पहुंच चुके हैं. इलाके को सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रशासन ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य में अब तक 6 की मौत
राज्य में कोरोना से पहली मौत बोकारो के सालम नामक गांव के 73 वर्षीय व्यक्ति की हुई थी. दूसरी मौत हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई थी. सिकदारी घाटी में घायल हुए एक पॉजिटिव युवक की मौत हो गयी थी. वहीं चौथी मौत गिरिडीह के एक व्यक्ति की हुई थी. हिंदपीढ़ी के जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी पत्नी की भी मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद हुई थी. कोकर के इस सेवानिवृत्त फौजी की मौत कोरोना वायरस से मौत का छठा मामला है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना से ठीक हो चुके मरीज के एंटीबॉडी से दवा बनाने का दावा, शुरू हो गया है इंसानों पर ट्रायल