
Ranchi : इंडियन सोसायटी फॉर मेडिकल स्टेटिक्स (आइएसएमएस) के 39वें एनुअल कांफ्रेंस का आयोजन 9-11 दिसंबर को होगा. जिसके लिए प्री-कांफ्रेंस वर्कशॉप 8 दिसंबर को होगा. इस बार कांफ्रेंस का थीम एप्लीकेशन ऑफ बायोस्टेटिकल टेक्निक्स फॉर समराइजिंग एविडेंस, सिस्टमेटिक रिव्यू एंड मेटा एनालिसिस रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान AB de Villiers ने क्रिकेट को कहा अलविदा
रिम्स के पीएसएम डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित होनेवाले इस ऑनलाइन कांफ्रेंस में देश-विदेश से भी एक्सपर्ट्स जुड़ेंगे. कमिटी के पैट्रन रिम्स के डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद हैं.
जबकि कमिटी में आर्गनाइजिंग चेयरमैन रिम्स सुपरिंटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप, को चेयरमैन जिप्मर पुडुचेरी प्रो एनएस नायर, सेक्रेटरी रिम्स पीएसएम के डॉ एसबी सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएसएम के डॉ विद्यासागर, कन्वेनर पीएसएम डॉ देवेश कुमार, को कन्वेनर रणधीर कुमार और हरिओम पचौरी सीआइपी रांची के शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया आरोप, कहा, नाबालिग थे तभी लिया था बार का लाईसेंस