
Ranchi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. प्रधानमंत्री के इस कदम को विधायक सरयू राय ने स्वागतयोग्य बताया है.

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना संकट काल में देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ एवं गतिशील बनाने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था उठ खड़ा होगी . यह रक़म देश के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) का क़रीब 10 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें – रांची, धनबाद और टाटानगर स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा प्रस्थान और आगमन, पैसेंजर्स को तीन घंटे पहले आना होगा स्टेशन
सीएम को पैकेज मांगने की सलाह दी थी
सरयू राय ने अपने विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने 26 अप्रैल को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जीडीपी के 10 प्रतिशत के समतुल्य आर्थिक पैकेज की मांग प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से करने के लिये कहा था.
सरयू राय ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे मांगा या नहीं पर आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पैकेज दे दिया. इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं.
जितना महत्वपूर्ण यह पैकेज देना है उससे अधिक महत्वपूर्ण इसे खर्च करने का रोडमैप तैयार करना है. केन्द्र सरकार इसे राज्यों के भरोसे नहीं छोड़ें बल्कि इसपर संघीय ढाँचा की सीमा मर्यादा के अनुरूप नियंत्रित करे.
इसे भी पढ़ें – #Garhwa के क्वारंटाइन सेंटर से भूख से तड़पते 20 मजदूर दीवार फांदकर भागे, सड़क जाम किया
Slide content
Slide content