
Koderma. कोडरमा स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बटन दबाकर किया. इसे लेकर कोडरमावासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी के अलावा विधायक डॉ नीरा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार, वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय सहित रेलवे के अधिकारी व शहरवासी मौजूद थे. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश के सम्मान और रक्षा का प्रतीक है. कार्यक्रम का संचालन स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें :JEE MAIN के स्कोर से इंडियन नेवी में बन सकते हैं स्थायी अफसर, 26 पदों के लिए मौका
मौके पर धनबाद रेल मंडल के सहायक कमांडेंट प्रेमजीत संजय, वरीय मंडल अभियंता वजीज नयन, पीआरओ पीके मिश्रा, सहायक मंडल अभियंता एमएम दिवाकर, कोडरमा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एके सिंह, सीटीआई शैलेश कुमार, रेल यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, आरपीएफ प्रभारी जोहर लाल, शहर के गणमान्य लोगों में राम रतन महर्षि, प्रदीप खाटूवाला, महेश दारुका, रतन माहेश्वरी, अरुण सेठ, निवर्तमान वार्ड पार्षद विशाल सिंह, सुनीति सेठ, संजय शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता व कार्यकर्ता व रेलवे कर्मी मौजूद थे.