
Jamtara : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य ANM GNM अनुबंध कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. संघ ने पहले ही अपनी मांगों को लेकर घोषणा की थी.
संघ के जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. अनुबंध कर्मी, एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, रेडियोग्राफी सहित सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया और सरकार की नीति का विरोध किया.
इसे भी पढ़ेंः बाबूलाल का आरोपः संताल परगना में जमीन की लूट में शामिल हैं बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, CBI से हो जांच


जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि अनुबंध कर्मियों के नियमितीकरण, समायोजन को लेकर सरकार वादा कर के भूल गयी है.




उसे याद दिलाने के लिए संघ ने काला बिल्ला लगाकर याद दिलाने का काम कर रही है. 3 जून तक कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. इस पर भी सरकार का ध्यान नहीं गया तो 4 जून से सभी अनुबंध कर्मी होम आइसोलेशन में चले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें :अच्छा प्रयोग : इंदौर में गाड़ी पर बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका, तीन ‘ड्राइव इन’ केंद्र शुरू