
Jamshedpur : दुमका की अंकिता की मौत के बाद से राज्यभर में जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच इस हत्याकांड की कड़ी निंदा का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (लोकतांत्रितक) की संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष शारदा देवी ने इस हत्याकांड को सभ्य समाज पर काला धब्बा करार दिया है. उन्होंने इसे जघन्य कांड करार देते हुए कहा है कि इस हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी. उन्होंने इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. बता दें कि बीते 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में शाहरुख नामक युवक ने अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था. उसके बाद 28 अगस्त को इलाज के दौरान रांची रिम्स में अंकिता की मौत हो गई. इस मामले में गुनाहगार को फांसी पर लटकाए जाने की मांग तेज हो गई है.
