
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर पटमदा प्रखंड में विगत दिनों एक साथ बड़ी संख्या में सूअरों की मौत के बाद जिला पशुपालन विभाग सकते में आ गई है. शुक्रवार को विशेष जांच टीम जांच के लिए पटमदा पहुंची जहां सुअरों का सैम्पल लिया गया. बता दें कि पटमदा के काँकिडीह गांव में सूअरों की मौत की खबर विभाग को मिली थी, जिसके बाद एक विशेष जांच टीम का गठन कर उन्हें मौके पर भेजा गया. वैसे टीम ने उक्त स्थल की जांच के अलावे अलग से जांच शिविर का भी आयोजन किया जिसमें आसपास के तमाम गांवों के पशुओं की जांच की गई. जांच टीम में शामिल पशु चिकित्सक के अनुसार तमाम जांच में फिलहाल किसी अन्य सूअर में कोई बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं. कुछ ब्लड सैम्पल लिये गए हैं जिन्हें आगे जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं ग्रामीणों के बीच पशुओं की देखरेख, खान- पान एवं मृत्यु होने पर उनके शव को सही तरीके से डिस्पोज करने की जानकारी भी सभी ग्रामीणों को दी गई.
ये भी पढ़ें- African Swine Fever in Jharkhand: अफ्रीकन स्वाइन फीवर को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, जरूर पढ़ लें