
Ranchi: रांची स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में मंगलवार को एमिटी यूनिवर्सिटी रांची के बी-टेक सेकेंड ईयर के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण किया. भ्रमण कार्यक्रम में 50 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एमिटी की ओर से डॉ. प्रवीण सिंह, कार्यक्रम संचालक तथा अन्य अध्यापक मौजूद रहे .

सिपेट रांची के सं. निदेशक एवं प्रमुख प्रवीण बी बछाव ने शिक्षकों एवं छात्रों का स्वागत किया. सिपेट रांची की ओर से वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी बी.श्रीकर तथा अन्य अधिकारियों ने छात्रों को सिपेट के बारे में जानकारी दी. भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को असल जिंदगी में उद्योगों की कार्यप्रणाली समझाना, मशीनों की कार्यविधि बताना तथा प्लास्टिक्स से जुडी मान्यताओं को समझाना था. छात्रों ने भ्रमण के दौरान सिपेट के प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग सेंटर की कार्पप्रणाली को समझा. मालूम हो कि सिपेट में तरह तरह के प्लास्टिक्स प्रोडक्ट्स का उत्पादन होता है. छात्रों ने सिपेट के एनएबीएल एक्रीडेटेड लैब और टूल रूम सेंटर का भ्रमण किया, जहां अत्याधुनिक मशीनों द्वारा उच्च कैलिब्रेशन के उत्पादों का उत्पादन होता है.