
America Gun Violence : अमेरिका में शूटिंग मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दक्षिणपूर्वी शिकागो के पास गैरी क्षेत्र में स्थित इंडियाना नाइट क्लब में शूटिंग की घटना सामने आई. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शिकागो के दक्षिण पूर्व में स्थित गैरी में देर रात करीब दो बजे पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि गोलियां लगने से 34 वर्षीय एक पुरुष और 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. प्राधिकारियों ने फिलहाल घायलों के नाम और गोलीबारी के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें: पैगंबर टिप्पणी विवाद : नूपुर शर्मा के समर्थन में आए गौतम गंभीर, ट्वीट कर ‘धर्मनरिपेक्ष उदारवादियों’ पर साधा निशाना

