
Chaibasa : आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से 5वीं अनुसूचित क्षेत्रों में नगरपालिका व्यवस्था जबरन लागू करने के लिए पुराना डीसी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया. वर्तमान में चक्रधरपुर में 27 ग्रामसभा गांव को और चाईबासा नगरपालिका में 13 ग्रामसभा गांव को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है. यह असंवैधानिक है. 5वीं अनुसूचित क्षेत्र में नहीं लागू होने नहीं दिया जाएगा. धरना के बाद डीसी के माध्यम से राज्यपाल और टीएसी के नाम ज्ञापन सौंपा गया. एपीआई प्रदेश अध्यक्ष प्रभुदयाल जोजो ने भाजपा, जेएमएम और कांग्रेस को गैर संविधान कार्य करने का आरोप लगाया. संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. धरना में प्रदेश सचिव सुखलाल समाड़, योगेश कालुन्डिया, अजय दास आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं की उपेक्षा से राष्ट्र की कल्पना संभव नहीं : मुख्य महाप्रबंधक