
Jamshedpur : सुंदरनगर के पुराना थाना के पास इसी थाना क्षेत्र के केड़ो गांव की रहने वाली मीना साहू पिछले तीन सालों से दुकान चला रही है. इधर कुछ माह से इलाके की भाजपा नेता भारती देवी रंगदारी के रूप में उससे 2 लाख रुपये मांग कर रही थी. रुपये नहीं देने पर धमकी भी देती है और मारपीट भी करती है. गुरुवार की रात जब मीना साहू दुकान बंद कर अपने घर चली गयी थी, तब भारती देवी ने उनकी दुकान में आग लगा दी. मीना साहू ने इसकी लिखित शिकायत सुंदरनगर थाने में की है.
Slide content
Slide content
दुकान में था नकद 7200 रुपये
मीना साहू ने बताया कि उनकी दुकान में महाजन को देने के लिए नकद 7200 रुपये रखा हुआ था. इसके अलावा दुकान को जला दिया गया है. दुकान के कुछ सामान को बाहर फेका हुआ भी देखा गया.
पूर्व में दिया था झूठे केस में फसाने की धमकी
मीना साहू का कहना है कि भारती देवी ने पूर्व में झूठे केस में फसा देने की धमकी भी दी थी. दुकान में आग लगाने के बाद परिवार के लोग डरे-सहमे हुए हैं. मीना के पति का निधन पहले ही हो गया है. उनका एक बेटा और एक बेटी है. दुकान से ही उनका परिवार चलता है.
इसे भी पढ़ें- घर के सामने लघुशंका कर था युवक, घर मालिक ने छत से दे मारी ईंट, हुआ लहूलुहान