
Dhanbad: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की तैयारी में धनबाद रेल मंडल जुटा है.
एक जुलाई से जारी होनेवाली नये रेलवे टाइम टेबल में इस रूट की 14 अन्य ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा हो चुकी है. 30 जून से इस ट्रेन का परिचालन होगा. धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर चलने वाली यह 10वीं ट्रेन होगी.
अभी इन ट्रेनों का हो रहा है परिचालन
वर्तमान में धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, धनबाद-रांची इंटरसिटी, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, धनबाद-झारग्राम मेमू, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
पूरी संभावना है कि नये टाइम टेबल में डीसी लाइन की शेष 14 जोड़ी ट्रेनों का तोहफा यात्रियों को मिल जाएगा. इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. सभी अपने पूर्व निर्धारित समय व तिथियों पर चलेंगी.
भूमिगत आग का खतरा बताकर बंद की गयी थीं ट्रेनें
15 जून 2017 को भूमिगत आग का खतरा बताकर 34 किमी लंबे डीसी लाइन को बंद कर दिया गया था.
काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष 24 फरवरी से इस रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. पहले चरण में नौ ट्रेनों को मंजूरी मिली. एक अन्य ट्रेन जून से चलेगी.
शेष 14 जोड़ी ट्रेनों को पटरी पर वापस लाने की कवायद तेज हो गई है. धनबाद से भेजे गए प्रस्ताव में तीन पैसेंजर और दो एक्सप्रेस समेत पांच बंद टे्रनों को चलाने की अनुमति मांगी गयी है.
धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर 15 जून 2017 से बंद है
गोमो, महुदा, बोकारो और आसनसोल होकर चल रही नौ महत्वपूर्ण ट्रेनों को डीसी लाइन से वाया धनबाद चलाने का आग्रह किया गया है.
धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ने 14 जून 2017 को अंतिम फेरा लगाया था, उसके बाद से ट्रेन बंद है.
धनबाद रेल मंडल ने नये टाइम टेबल में न सिर्फ इस ट्रेन को फिर से चलाने का प्रस्ताव दिया है बल्कि इसका विस्तार बोकारो स्टील सिटी करने की अनुमति मांगी है.
इससे बोकारो तक पहुंचने के लिए नया विकल्प मिल सकेगा.
इन बंद ट्रेनों को टाइम टेबल में शामिल करने का प्रस्ताव
- धनबाद -चंद्रपुरा पैसेंजर
- धनबाद-मुरी पैसेंजर
- धनबाद-रांची पैसेंजर
- रांची-न्यू जलपाईगुड़ी इंटरसिटी
- हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को वाया धनबाद चलाने का प्रस्तावः
- रांची-जयनगर एक्सप्रेस
- हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
- रांची-कामाख्या एक्सप्रेस
- रांची-हावड़ा इंटरसिटी
- मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस
- रांची-दुमका इंटरसटी
- दरभंगा-सिकंदराबाद
- रक्सौल-हैदराबाद
- भुवनेश्वर गरीब रथ
सिर्फ कतरास में होगा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
डीसी लाइन से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ठहराव धनबाद और चंद्रपुरा के बीच सिर्फ कतरास के लिए मांगा गया है. यानी धनबाद से खुलकर ट्रेनें कतरास में रुकेंगी और उनका पड़ाव चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन होगा.