
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 10 प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. इस लिस्ट में शामिल लोगों में आलिया की उम्र सबसे कम है. यू-गव इंफ़्लूएंसर इंडेक्स 2018 की एक रिसर्च में ये बात सामने आयी है.
10 प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन टॉपर
इस लिस्ट में फ़िल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के लोगों को जगह दी गयी है. लिस्ट में आलिया 9वें पायदान पर रहीं. ये लिस्ट जागरुकता, पसंद, भरोसे और किसी एक क्षेत्र में किसी के प्रभाव के आधार पर तैयार की जाती है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन पहले पायदान पर हैं और हाल ही में शादी करने वाली दीपिका पादुकोण दूसरे नंबर पर हैं.


- अमिताभ बच्चन
- दीपिका पादुकोण
- महेंद्र सिंह धोनी
- सचिन तेंदुलकर
- अक्षय कुमार
- विराट कोहली
- आमिर ख़ान
- शाहरुख़ ख़ान
- आलिया भट्ट
- प्रियंका चोपड़ा




आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. हालांकि बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस आलिया ने प्रीति ज़िंटा और अक्षय कुमार के साथ संघर्ष फ़िल्म में भी काम किया था. आलिया फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राज़दान की बेटी हैं.