
Ranchi : राज्यभर में साइबर अपराधियों ने नाकों दम कर रखा है. अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की आड़ में लोगों से लोन लिए जाने का प्रचार वे कर रहे हैं. लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन बिना गारंटी के मात्र 24 घंटे में दिये जाने का झांसा दिया जा रहा है. प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, मार्कशीट एवं समस्त प्रकार के लोन वे बांटने की बात कह रहे. महिलाओं और छात्रों को 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक विशेष छूट दिये जाने का भी भरोसा दिलाया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी के एजेंट बनने और कमाने के लिए दिये गये नंबरों से जुड़ने को कहा जा रहा है. 6262525171 और ऐसे ही अन्य नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है. हजारीबाग पुलिस ने लोगों से ऐसे विज्ञापनों से बचने की अपील की है. इसके फेरे में आने पर जमा पूंजी गंवाने का खतरा बताया है.
साइबर अपराधियों को पकड़ने में लगी पुलिस
हजारीबाग पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कहा है कि राज्यभर में ऐसे पोस्टर देखे जा रहे हैं जिनमें लोगों से पीएम मुद्रा लोन लिए जाने और एजेंट बनने की बात कही जा रही है. हजारीबाग में भी ऐसे पोस्टर दिखे हैं. यह साइबर अपराधियों की एक चाल है. पुलिस अपने स्तर से इन शातिर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी है. कोई भी नागरिक किसी भी स्थिति में ऐसे पोस्टर के आधार पर किसी से संपर्क ना करे. उन्हें आर्थिक तौर पर हानि उठानी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट का निर्देश: मां की ममता का कोई विकल्प नहीं, पिता 3 साल का बच्चा उसे सौंपे