
Lucknow: यूपी के इलाहाबाद ( प्रयागराज) के अमरूद देश भर में प्रसिद्ध हैं. लेकिन अभी हम अमरूद की तारिफ करने नहीं जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं अमरूद के बहाने हो रही राजनीति पर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. अखिलेश ट्वीटर पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वे एक ठेले पर अमरूद खरीदते दिख रहे हैं. अखिलेश तस्वीर डालते हुए कहा कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?
इसे भी पढ़ें- धनबाद: रैली निकाल कर नेताजी की मनाई गयी 125वीं जयंती, लोगों ने कहा नहीं मिला उचित सम्मान
विकास को विनाश बनाते हैं भाजपा के लोग
अखिलेश इन दिनों यूपी के तमाम जिलों में दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह बरेली और रामपुर के दौरे पर थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने रामपुर में सपा विधायक और आजम खान की पत्नी तजीन फातमा से भी मुलाकात की. इस दौरान आजम खान के आवास पर पुलिस सुरक्षा का कड़ा पहरा था. मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग विकास को विनाश बनाते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट
भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है? pic.twitter.com/kWSNLmwReO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2021
इसे भी पढ़ें-बंपर सरकारी नौकरी : 12 वीं पास के लिए 4000 पोस्ट के लिए एप्लाई करने का सुनहरा मौका